क्रिकेट मे आए दिन विवाद होते रहते हैं और इसके कारण बहुत से लोगो पर प्रभाव परता हैं और इस कारण कई खिलाड़ियों या अन्य लोगो का करियर भी खराब हो जाता हैं। हाल मे एक और विवाद हुआ था जिसमे रिद्धिमान साहा शामिल थे।
साहा ने एक रिपोर्टर पर आरोप लगाया था कि वो उन्हे परेशान कर रहे हैं और साहा ने उनसे बातचीत की स्क्रीनशॉट भी डाला जिसमे वो साहा को बोलते दिख रहे थे कि वो अच्छा नहीं खेल रहे हैं और उनका करियर अब खतम हो गया हैं। उन्होंने ये चीजे ट्विटर पर डाली थी और उस रिपोर्टर का नाम नहीं बताया था मगर सभी लोगो मे ये बाते फैल गई और सभी चाहते थे कि ये सच बाहर आए।
साहा ने ये बात बीसीसीआई से बताया और बीसीसीआई ने एक कमिटी बनाई और उसमे उस रिपोर्टर को गलत पाया गया हैं और उसके बाद रिपोर्ट बाहर आई और उसमे रिपोर्टर का नाम भी बताया और वो बोरिया मजूमदार थे जो साहा को इंटरव्यू देने के लिए मजबूर कर रहे थे।
अभी खबर आई कि उन्हे गलत माना गया हैं और जो कमिटी थी उन्होंने ये चीजे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए और इसी कारण उनको पत्रकारिता से 2 साल के लिए बैन कर दिया हैं। बैन के अनुसार कोई भी मैच मे पत्रकार के तौर पर नहीं जा सकते हैं चाहे वो इंटरनेशनल मैच हो या घरेलू मैच हो। वो किसी भी बीसीसीआई के अंदर आए हुए क्रिकेटर का इंटरव्यू नहीं ले सकते।