इंडियन प्रीमियर लीग में हमे हर साल नए और उभरते खिलाड़ी मिलते है। कई बार ऐसा होता ही की टीम के पास अच्छे खिलाड़ी तो होते है लेकिन उन्हें खिलाने के उपयुक्त अवसर नही मिल पाते और ऐसे बहुत से खिलाड़ी अवसर मिलते ही उसका भरपूर फायदा उठाते है और विश्व क्रिकेट के सामने अपनी पहचान बताते है।
ऐसा ही एक युवा खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम को मिला है जो की मुंबई की टीम में खल रही एक अच्छे फिनिशर की कमी को पूरा कर सकता है। मुंबई के युवा विदेशी खिलाड़ी टीम डेविड जिन्होंने पिछले दो मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मुंबई के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
टीम डेविड ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए थे वही आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में भी 21 गेंदों में नाबाद 44 रनो की पारी खेली। टीम डेविड ने अपनी इस पारी ने 2 चौके और 4 छक्के जड़े। डेविड की इस पारी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी बहुत तारीफ की और मुंबई इंडियंस द्वारा उन्हें उपयुक्त अवसर ना देने के लिए नाराज़गी जताई।
Not surprised to see Tim David come good. However, MI might be regretting not giving him a consistent run. #GTvMI #IPL2022 https://t.co/q2Fj0Nz0fM
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 6, 2022
Fcuker #RohitSharma and mi management now knowing importance of Tim David when Polly was sucking.
— Aditya (@Aditya73927510) May 6, 2022
वही बात करे तो मैच की तो आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 45 तो वही कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनो की पारी खेलते हुए मुंबई को अच्छी शुरआत दिलाई। वही तिलक वर्मा ने 21 तो डेविड के शानदार फिनिश से मुंबई ने गुजरात के सामने 178 रनो का लक्ष्य रखा।