इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन विराट कोहली और उनके फैंस के लिए बहुत खराब जा रहा हैं। आज रविवार के दिन होने वाले 2 मुकाबलों में पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आपस में भिड़ रही है। इस मुकाबले में विराट कोहली इनिंग की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
विराट कोहली का यह इस सीजन का तीसरा गोल्डन डक है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरा। विराट कोहली इस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में भी बिना खाता खोले आउट हुए थे उसके अलावा लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में भी विराट अपना खाता नहीं खोल पाए थे।
आज के मुकाबले में हैदराबाद के स्पिनर सुचित ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट किया जब विलियमसन ने कोहली का कैच पकड़ा। विराट का यह इस सीजन का तीसरा डक है जबकि इससे पहले 2008 से 2021 तक विराट कोहली के नाम सिर्फ 3 डक थे। विराट के इस प्रदर्शन से फैंस काफी दुखी हुए और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी।
People really thinking that a break or holiday will do good to a cricket nut like Kohli.#IPL2022 #RCBvSRH #SRHvRCB
— Cricketcasm (@cricketcasm) May 8, 2022
Bhaii yaar Kohli kitne golden duck
— Nishant Sharma#SRHvsRCB pic.twitter.com/oV95yMs6si
(@srcsmic_enginer) May 8, 2022
विराट कोहली IPL में तीसरी बार पहली बाॅल पर आउट, जाहिर है शुन्य पर।
— JAI HIND (@theAryavata) May 8, 2022
क्या आपको नहीं लत रहा कि ये बंदा बैटिंग करना भूल गया है। इसे आराम की सख्त ज़रूरत है।
Bye Bye Virat Kohli. Your game is over.
Sorry but It's time to rest from cricket King Kohli
— Rajasthani Memer 4.0 (@Memes_Raj) May 8, 2022enough is enough
वही अगर मैच की बात करे तो विराट कोहली के विकेट के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस और युवा बल्लेबाज रजत पटीदार ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दी। रजत ने 38 गेंदों में 48 रनो की पारी खेली और फाफ के साथ अच्छी साझेदारी करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वही जगदीशा सूचित ने रजत पटीदार के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया।
