इस सीजन का 54वां मुकाबला कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने हैदराबाद को बड़े अंतर से हराते हुए अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा था।
इस लक्ष्य को पाने में हैदराबाद की टीम असफल रही और बैंगलोर यह मैच 67 रनों से जीत गयी। इस मैच में बैंगलोर के खिलाड़ी हरे जर्सी में नजर आये थे। हर सीजन बैंगलोर की टीम एक मैच में यह जर्सी धारण करती है। हलाकि कल का मैच जीत पाने में डुप्लेसी की कंपनी सफल रही।
लेकिन इस जर्सी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रिकॉर्ड बेहद खराब है। 2011 से लेकर अब तक इस टीम ने 11 बार यह जर्सी पहनी है, मतलब हर सीजन में एक बार पर इन 11 मैचों में से मात्र 3 में ही वह जीत दर्ज कर पायी है जिसमें कल का मुकाबला भी शामिल है।
जाहिर है कि बैंगलोर की टीम को यह जर्सी रास नहीं आती, उनके रिकॉर्ड्स इस बात की पुष्टि करते हैं। कल के मैच में 2 अंक अर्जित करने के बाद अब बैंगलोर के कुल 14 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है।
इस टीम का अगला मुकाबला अब शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ है जो अंकतालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। बैंगलोर के लिए विराट कोहली का फॉर्म चिंता का सबब है, कल के मैच में भी वह 0 पर ही अपना विकेट गवा बैठे।