कोलकाता नाईट राइडर्स टाटा आईपीएल की इकलौती ऐसी टीम है जिसने इस सीज़न अपने लगभग सभी खिलाड़ियों का इस्तेमाल अलग अलग मैचों में कर लिया है। टीम में बदलाव तो सभी टीमें करती हैं लेकिन कोलकाता के साथ बात अलग है। यह टीम अब तक अपने 22 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर चुकी है।
लेकिन बावजूद इसके कोलकाता की टीम अंकतालिका में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। यह टीम 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है और इसे अपने बाकि के सभी मैच जीतने होंगे तभी प्लेऑफ में इनका कोई चांस बन सकता है। हालांकि कल मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
केकेआर के कप्तान श्रेयस ऐय्यर से जब इतने खिलाड़ियों के इस्तेमाल और कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम में जगह ना मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसमें से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि इसका निर्णय कोच लेते हैं और उनके अलावा टीम के सीईओ भी इसमें शामिल रहते हैं।
श्रेयस ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को यह बताना थोड़ा मुश्किल होता है कि वह प्लेइंग11 में क्यों नहीं हैं लेकिन आप कर ही क्या सकते हैं। सभी खिलाड़ी इस बात को जानते हैं और जब जिस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलता है वह अपना शत प्रतिशत योगदान देने की कोशिश करते हैं।
श्रेयस के इस बात के बाद काफी कुछ साफ़ हो गया है और यह भी उन्होंने बता दिया है कि इन चीजों के पीछे सिर्फ कप्तान ही नहीं होता। कोलकाता नाईट राइडर्स का अगला मुकाबला शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ होने वाला है।