इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सबसे रोमांचक और हैरान कर देने वाले सीजन में कड़े और बड़े मुकाबले जीतते हुए आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 62 रनो से एक बड़ी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।
इस मुकाबले में जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2016 में 2 सीजन के लिए शामिल हुई गुजरात लायंस के साथ एक और अनोखा संयोग बनाया है। गुजरात लायंस 2016 में अपने पहले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी वही गुजरात टाइटंस भी अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।
वही अगर मैच की बात करे तो इस मैच के गेंदबाजों का दबदबा रहा। जहा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नही पा रहें थे वही गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने अच्छा खेलते हुए 63 रनो की एक महत्वपूर्ण पारी खेली। वही गुजरात और लखनऊ का कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रन भी नही बना पाया। गिल की इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वही बात करे गेंदबाजों की तो गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की खतरनाक दिख रही बैटिंग लाइन अप को 82 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। राशिद खान ने 4 तो वही अपना पहला मैच खेल रही साई किशोर ने 2 विकेट झटके। साथ ही यश दयाल ने भी 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटका।
गुजरात की इस जीत के साथ सोशल मीडिया पर गुजरात के फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के ट्वीट्स का सैलाब सा आ गया जब गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने का कारनामा कर दिखाया।
Thank you, Irfanbhai! 😀
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 10, 2022
"Worst team on paper, would be first team to get knocked out"
— Dusted (@Kohliisgoat) May 10, 2022
Same hardik who wasn't even gully level captain according to some has made this team first team to qualify for playoffs.
Take a bow captain hardik. pic.twitter.com/asB1YqGncJ
"And that's how we will achieve playoff qualification in just 12 matches" 😅
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) May 10, 2022
Congratulations, @gujarat_titans! #IPL2022 #LSGvGT pic.twitter.com/UU2oKTtCrW
Hardik after becoming the first captain to enter the playoffs be like…#LSGvGT #AavaDe #SeasonOfFirsts pic.twitter.com/DA32MkUe3v
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 10, 2022
Saru Che !!! @Gujaratitans congratulations on qualifying in your first year of #IPL2022 well done guys !
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 10, 2022
Tough wicket to bat on but very well played @ShubmanGill showing great signs of maturity 👍
Bowlers winning the game with some top spells by @MdShami11 and @rashidkhan_19