भारतीय क्रिकेट टीम और इसके फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों के से एक और वर्तमान में मुम्बई इंडियन्स की बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा माने जाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव चोट के चलते अब आईपीएल के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
बता दें कि उन्हें यह चोट 6 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए मैच में लगी थी जिसके बाद पता चला कि चोट काफी गंभीर है और उन्हें अच्छे समय तक आराम करना होगा इससे उबरने के लिए। बताया जा रहा है कि उन्हें कम से कम एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा।
इस चोट के चलते अब शायद वह जून में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। टीम इंडिया 9 जून से 19 जून के बीच साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैच खेलने वाली है जो आने वाले टी20 विश्व कप के नजरिये से अहम होने वाले हैं।
और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाज का टीम में ना होना वाकई टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नुकसान है। इधर मुम्बई इंडियन्स भी सूर्यकुमार यादव के जाने के बाद बल्लेबाजी में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। उनकी गैरमौजूदगी की वजह से मुम्बई अपना पिछला मैच बड़े अंतर से हार गयी थी।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव को उनके बाएं हाथ के मांसपेशियों में समस्या है और उनके साथ इससे पहले भी ऐसी चोट की समस्या हो चुकी है जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा था।