इसी सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुई गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 के लिए प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। गुजरात ने इस सीजन बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जहा उन्होंने बहुत से रोमांचक मुकाबले अंतिम ओवर्स यह तक की अंतिम गेंदों में जीते।
वही कई बार गुजरात की टीम ने अपने शानदार टीम वर्क से मैच को एकतरफा बनकर जीत दर्ज की। ऐसी ही एकतरफा जीत उन्होंने कल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाई। गुजरात टाइटंस ने बड़ी ही आसानी से लखनऊ को 62 रनो से मात दी।
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के बड़े खतरनाक दिख रहे बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त करते हुए उन्हें 82 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। कल के मैच में कोई भी बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक पा रहा था। ऐसी बॉलिंग पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत से बड़े बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गया था।
ऐसे में गुजरात के लिए शुभमन गिल ने बहुत ही समझदारी से एक धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। शुभमन गिल ने पहले ओवर से अंतिम ओवर तक नाबाद रहते हुए 63 रनो की बेशकीमती पारी खेली और सिर्फ 7 चौके लगाए। जब गुजरात पहले बैटिंग की और शुभमन गिल ने ऐसी धीमी पारी खेली तो बहुत से फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हे स्लो खेलने के लिए ट्रॉल किया।
🐢/ 🐇… https://t.co/VOk1ROLV2S
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 10, 2022
मैच के बाद जब दोनो टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंखे पर भी नही पहुंच पाया उस समय शुभमन गिल ने ट्विटर पर ट्रॉलर्स को अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी। शुभमन ने उनके ट्रॉल से संबंधित एक पोस्ट का जवाब देते हुए इमोजी के माध्यम से पूछा की अब बताए की वह कछुआ की तरह खेले या खरगोस। उन्होंने एक कछुआ और खरगोस का इमोजी पोस्ट करते हुए जवाब दिया।