चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा हैं और इस सीजन को वो भुलाना चाहेंगे क्यूंकि वो अपने 11 मैचो मे से मात्र 4 मैच जीते हैं और लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं हालांकि अभी भी उनके पास थोड़े बहुत उमीदे बाकी हैं। चेन्नई का फॉर्म धोनी के कप्तान बनने के बाद काफी बेहतर हो गया हैं।
इस फॉर्म मे बदलाब का एक मुख्य कारण डेवोन कॉनवे का फॉर्म भी हैं जिन्होंने वापसी करते हुए तीनो मैचो मे अर्धशतक मारा हैं। पिछले मैच मे दिल्ली के खिलाफ उन्होंने मात्र 47 गेंदो मे 87 रनो की ताबरतोर पारी खेली थी और टीम का स्कोर 200 के पार ले गए थे जिस कारण चेन्नई ने आसानी से ये मैच जीत लिया था। उन्होंने 4 मुकाबले खेले हैं और उसमे उन्होंने कुल 231 रन जड़ दिए हैं और उनका औसत 77 का हैं और वो 155.03 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं।
उनकी दिल्ली के खिलाफ पारी की सारे लोग तारीफ कर रहे हैं क्यूंकि उन्होंने तेज गेंदबाज़ो के साथ स्पिनरो पर भी धाबा बोला था। कुलदीप यादव जो कि इस सीजन तगड़े फॉर्म मे हैं उनके खिलाफ डेवोन कॉनवे ने 3 छक्के और 4 चौके मारे थे जिनमे से तीन चौके तो उन्होंने 10वे ओवर मे लगातार मारे थे। उनकी स्पिन की पढ़ने की कल तारीफ योग्य हैं।
इस मैच के बाद उनकी तुलना सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और अभी के बैटिंग कोच माइकल हसी के साथ की जा रही हैं और कहा ये जा रहा हैं कि ये माइकल हसी की तरह खेलते हैं इसी पर खुद कॉनवे ने बयान दिया हैं कि वो सुन रहे हैं कि आज कल उनकी तुलना हसी से हो रही हैं और ये सुनकर काफी अच्छा लगता हैं क्यूंकि वो इस खेल के लेजेंड हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अभी से ही उनको उस सूची के रखे जाने से वो काफी खुश हैं। हसी के बारे मे उन्होंने आगे कहा कि उनको ना सिर्फ आईपीएल मे बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट मे काफी अनुभव हैं। मेरे लिए ये काफी जरूरी हैं कि मैं उन जैसे खिलाड़ियों से लगातार बात करता रहूँ और उनसे कुछ कुछ सीखते रहूँ। उनके मार्गदर्शन मे आगे और मेहनत करना चाहता हूँ।
