चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टाटा आईपीएल का यह सीज़न काफी मुश्किलों भरा रहा है। शुरुआत में दीपक चाहर जैसे प्रमुख गेंदबाज का चोटिल हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना हो या प्लेऑफ से लगभग बाहर निकल जाना हो। कई मामलों में चेन्नई की टीम इस बार बदकिस्मत रही है।
अब खबर यह आ रही है कि चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी रिब्स में लगे चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने के बाद तमाम तरह की अटकलें लगाई गईं। चेन्नई की टीम के द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने के मामले ने भी तूल पकड़ा।
इस सभी पर पूर्ण विराम लगाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविन्द्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा है कि “उन्हें उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आराम करने की सलाह दी गयी है। भविष्य में भी वह हमारे साथ वैसे ही जुड़े रहेंगे जैसे अब हैं।”
वहीं सोशल मीडिया वाली बात पर चेन्नई के सीईओ ने कहा कि “इन बातों की मुझे कोई जानकारी नहीं है।” बता दें कि इससे पहले रविन्द्र जडेजा को चेन्नई की टीम का कप्तान बनाया गया था जिसे बाद में अच्छा प्रदर्शन ना करने और ज्यादा दवाब ना झेल पाने के कारण जडेजा ने धोनी को वापस सौंप दिया।
महेंद्र सिंह धोनी भी यह कह चुके हैं कि कप्तानी के दवाब ने जडेजा के प्रदर्शन पर बहुत असर डाला है। इस सीजन रविन्द्र जडेजा हर क्षेत्र में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। आशा है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो कर मैदान में वापसी करेंगे।