टाटा आईपीएल के ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलने वाली है। यह मैच जून के महीने में 9 से लेकर 19 तारीख के बीच खेले जाएंगे। अब खबर यह आ रही है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में भाग नहीं लेंगे।
विराट कोहली लंबे समय से अपने फॉर्म के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के सेलेक्शन कमिटी ने अब यह निर्णय लिया है कि विराट कोहली को थोड़ा समय देना जरूरी है ताकि वह आराम कर सकें और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले तैयार रहें।
विराट कोहली के अलावा संभवतः रोहित शर्मा, के.एल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पन्त भी इस सीरीज से गायब नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यही हाल टीम के बाकि सीनियर खिलाड़ियों का भी है।
जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है कि इन्हें थोड़ा आराम मिलना चाहिए ताकि आगे आने वाले महत्वपूर्ण मैचों और टी20 विश्व कप के लिए यह खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हो पाएं और अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन कर सकें।
इस सीरीज में कई नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय टीम के फैन्स चाहेंगे कि अक्टूबर में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में ये दिग्गज खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएं। आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से बदकिस्मत रही है और इस साल इस कप को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।