टाटा आईपीएल का 59वां मैच चैन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला जा रहा है। मुम्बई इंडियन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आज का मैच कई मायनों में अभी तक विचित्र रहा है। चेन्नई की टीम के 6 विकेट 8 ओवरों के भीतर गिर गए।
आज के मैच के शुरूआती ओवरों में डी.आर.एस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसकी वजह से चेन्नई के बल्लेबाज डेविन कॉनवे को पवेलियन लौटना पड़ा और वह चाह कर भी डी.आर.एस का इस्तेमाल नहीं कर पाए। जबकि गेंद लेग स्टंप से बाहर जाती दिख रही थी।
इसके बाद सोशल मिडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। डेनियल सैम्स के पहली ओवर के दुसरे ही गेंद पर कॉनवे को लेग बिफोर की वजह से अंपायर द्वारा आउट करार दिया गया। बताया जा रहा कि स्टेडियम में पावर कट की वजह से शुरुआत के कुछ ओवरों में डी.आर.एस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
इस आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ है जब पॉवरप्ले के दौरान किसी टीम के 5 विकेट गिर गए। अब यहां से फैन्स की सारी उम्मीदें चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हैं। उन्हें एक लंबी पारी खेल कर टीम को इस मुश्किल से उबारना होगा।
Dream11 game changer award: विद्युत विभाग मुम्बई
— Neeche Se Topper (@NeecheSeTopper) May 12, 2022
There is no DRS????? THIS IPL UMPIRING IS GOING WILD NOW.
— Manya (@CSKian716) May 12, 2022
Such a big league with so much money going into it and yet no DRS because of powercut?? Devon Conway was completely robbed there. That was another umpiring howler by the way! Made it look like such a straightforward decision when it was going so far down leg.#CSKvMI
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) May 12, 2022