वैसे तो मुम्बई इंडियन्स का यह सीज़न बिल्कुल भी अच्छा नहीं गया और यह टीम कई दिनों पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है पर कुछ ऐसी छोटी-बड़ी चीजें हैं जो मुम्बई इंडियन्स के पक्ष में हुई हैं और आगे चल कर मुम्बई के बहुत काम आ सकती हैं।
इनमें से ही एक है तिलक वर्मा का मुम्बई की टीम के शामिल होना। हैदराबाद का यह युवा बल्लेबाज इस सीजन अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित करने में खासा कामयाब रहा है। जब-जब टीम के बाकी दिग्गज बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे तब-तब तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम की मदद की।
अब पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि भविष्य में तिलक वर्मा मुम्बई इंडियन्स के कप्तान भी बन सकते हैं और उनमें वह खूबी है कि वह टीम का नेतृत्व अच्छे से कर सकें। हालांकि अभी इतनी जल्दी यह कहना तो थोड़ी जल्दबाजी होगी।
पर अगर हरभजन सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी को ऐसा लग रहा है तो जरूर उन्होंने तिलक वर्मा में कुछ ख़ास देखा होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में भी जब बाकि के बल्लेबाज आउट हो कर पवेलियन जा रहे थे तब तिलक वर्मा ने अपने टीम की नैय्या पार लगाई।
जिसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी तिलक वर्मा की खूब तारीफें की और कहा है कि जल्द ही तिलक वर्मा भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और वो भी तीनों ही फॉर्मेट में। तिलक वर्मा का भारत के लिए खेलने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है ऐसा आभास फैन्स को अभी से ही होने लग गया है।