आज भारतीय क्रिकेट फैंस और चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक तब चौक गए जब अंबाती रायुडू के एक ट्वीट ने उन्हें हैरान कर दिया। अंबाती रायडू ने ट्वीट कर यह घोषणा कर दी थी की यह उनका अंतिम आईपीएल सीजन है और अब वह आईपीएल से सन्यास ले रहे है। लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
इस घटना से सभी हैरान हो गए को असल में हुआ क्या हैं। अंबाती रायुडू अचानक से सन्यास की घोषणा कर अचानक से पीछे मुड़ गए। क्या उनका अकाउंट हैक हो गया या उनके साथ किसी ने यह मजाक किया। ऐसे ही सवालों से सोशल मीडिया पूरी तरह भर चुका था। और कोई भी कुछ साफ निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहा था।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ का एक बयान आया जिससे सभी संदेह दूर हुए। काशी विश्वनाथ ने अंबाती रायुडू के सन्यास की बात को अस्वीकार करते हुए बताया की वह अभी भी खेलेंगे टीम का हिस्सा है। साथ ही उन्होने रायुडु द्वारा अचानक ऐसी घोषणा करने के पीछे का कारण भी बताया।
उन्होंने कहा की “नही वह सन्यास नही ले रहे है। शायद वह अपने पीछले कुछ प्रदर्शन से खुश नहीं है और ऐसा फैसला ले लिया हो। वह मुझे मानसिक तनाव से ग्रसित लग रहे है। लेकिन वह हमारे साथ ही रहेंगे।” इसके बाद हर तरफ यह मुद्दा लोगो के लिए चर्चा का विषय बन गया।