आईपीएल

गुजरात और चेन्नई के खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे; जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी और खास वजह

हार्दिक पांड्या

इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण शुरू हो चुका है और अब टीम्स प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही। वही दूसरी और आज होने वाले डबल हेडर मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स जो की इस सीजन से पहले ही बाहर हो चुकी है इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम के साथ मुकाबला करेंगी।

इस मुकाबले में एक बड़ी और खास बात देखने को मिली जिसको देखकर फैंस एक बार के तो हैरान हुए लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर फैंस को अच्छा लगा। दरअसल आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनो ही टीम के खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर खेलने उतरे है। ऐसा देख एक बार के फैंस थोड़ा हैरान हुए।

लेकिन इसके पीछे बहुत बड़ी वजह है। दरअसल उन्होंने हाल ही में देहांत हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स जिनका कार दुर्घटना में निधन हो गया की याद में आज काली पट्टी पहनकर खेलने का निश्चय किया। एंड्रयू साइमंड्स आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके है जहा वह मुंबई इंडियंस और डेकन चार्जर्स के लिए खेल चुके है।

एंड्रयू साइमंड्स के ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत और अन्य देशों में भी बहुत फैंस है। शेन वार्न के निधन के बाद एंड्रयू साइमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत को अपूर्णनीय क्षति हुई है। साथ ही एंड्र्यू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया को 2 बार 2003 और 2007 में विश्वकप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सम्मान में आईपीएल में खिलाड़ियों द्वारा ऐसा करने पर फैंस ने भी उनकी तारीफ की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top