इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल बहुत नए रिकॉर्ड बनते है और बहुत से पुराने रिकॉर्ड टूटते है। कुछ रिकॉर्ड्स बहुत ही शानदार होते है तो बहुत रिकॉर्ड बहुत ही शर्मनाक जिनको कोई भी टीम अपने नाम नही करना चाहेगी। ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में चेन्नई ने अपने नाम किया।
चेन्नई की बल्लेबाजी आज के मुकाबले में वानखेडे जैसी अच्छी बैटिंग पिच पर भी लड़खाड़ती हुई नजर आई जहा ऋतुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी पारी नही खेल पाया। साथ में वह भी मैच में बल्लेबाज़ी करते सामने बहुत समस्या में नजर आ रहे थे।
इस खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण चेन्नई ने अपने नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड नाम अपने नाम किया जिसे कोई भी टीम अपने नाम नही करना चाहेगी। चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ अपनी पारी में सिर्फ 7 चौके और 4 छक्के ही लगा पाए।
दरअसल चेन्नई ने अपनी पारी के पहले 4 ओवर में कोई भी बाउंड्री नहीं लगाई। साथ ही चेन्नई के बल्लेबाज अंतिम 5 ओवर अर्थात 16 से 20 ओवर में भी एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाई। साथ ही चेन्नई ने अपनी पारी 43 डॉट गेंदे भी खेली। इस प्रकार चेन्नई अंतिम 5 अर्थात 16 से 20 ओवर में आईपीएल में बाउंड्री नहीं लगाने वाली पहली टीम बनी।