इंडियन प्रीमियर लीग में अब प्लेऑफ की जंग और भी रोमांचक हो गईं है जहा अब गुजरात के क्वालीफाई हो जाने और राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रबल दावेदार होने पर चौथी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है। सभी टीमों के बल्लेबाजी गेंदबाजी के साथ साथ फील्डिंग में भी बहुत चौंकाने वाला प्रदर्शन देखने को मिल रहा।
इसी क्रम में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे स्थान की लड़ाई के लिए मैदान पर उतरी और यहां राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों और फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
वही राजस्थान के लिए एक चिंता का विषय यह रहा की उनके अबतक के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जॉस बटलर की फॉर्म। जॉस बटलर पीछले कुछ मुकाबलों से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नही कर पा रहे और आज के मैच में भी वह लखनऊ के खिलाफ भी वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
भले ही बटलर का बल्ला नही चल रहा लेकिन बटलर सोनी फील्डिंग से टीम में पूरा योगदान दे रहे। बटलर ने आज मैच मे इन्फॉर्म बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या जो की दीपक हुडा के साथ अच्छी साझेदारी कर रहे थी की साझेदारी तोड़ने के लिए एक गजब का कैच रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर किया।
बटलर ने बाउंड्री के पास आती हुई गेंद को लपका लेकिन वह अपना बैलेंस नही बना पाए और बाउंड्री में गिरने लगे उस समय उन्होंने बॉल सामने से आ रहे रियान पराग की तरफ फेंकी जिन्होंने आसानी से कैच पकड़ लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
What a catch!! pic.twitter.com/Keph7WUC2r
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 15, 2022