रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ इस सीजन जुड़े श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा ने कुछ मैच पहले ही पर्पल कैप पर अपनी दावेदारी ठोक दी थी और अब तो वह 23 विकेट लेकर ठीक यजुवेंद्र चहल के पीछे हैं। वहीं चहल की बात करें तो वह 24 विकेट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं।
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर माइक हेसन ने इस बात से पर्दा हटाया है कि यजुवेंद्र चहल और वानिन्दु हसरंगा में से कौन सा गेंदबाज ज्यादा बेहतर है और बल्लेबाजों के लिए ज्यादा खतरनाक है। बता दें कि इस सीजन से पहले यजुवेंद्र चहल बैंगलोर की टीम का ही हिस्सा थे।
हेसन ने कहा है कि यजुवेंद्र चहल के जाने के बाद उनकी जगह को भरना बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि वह अपने आप में एक अनोखे स्पिनर हैं जो कभी भी मैच का रुख अपनी गेंदबाजी से पलट सकता है। लेकिन हसरंगा इस कमी को पूरा करने में काफी हद तक कामयाब रहें हैं।
माइक हेसन ने आगे यह भी कहा है कि हसरंगा ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा है और जब भी टीम को उनकी जरूरत होती है वह आते हैं और टीम को विकेट निकाल कर देते हैं। चाहे शुरुआत के ओवर हों या बीच के ओवर, हसरंगा कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं और टीम के काम आ सकते हैं।
इस सीजन से यजुवेंद्र चहल राजस्थान के खेमे में शामिल हो गए हैं और खुद को काफी काम का गेंदबाज उन्होंने अभी तक साबित किया है। पर्पल कैप की रेस में वह सबसे आगे चल रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन सा गेंदबाज इस कैप को जीत पाने में सफल होता है।