इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार काफी हैरान कर देने वाली घटनाएं हुई जिसकी फैंस ने इस सीजन की शुरुआत में बिल्कुल भी आश नही की थी। इस बार लीग की टॉप टीम मुंबई इंडियंस सबसे पहले बाहर हो गई तो वही पीछले वर्ष की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी टीम बनी जो इस सीजन बाहर हुई।
वही पीछले वर्ष की उपविजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी खास नही रहा। हालांकि वह अभी भी टॉप 4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही। कोलकाता ने अबतक खेले 13 मुकाबलों मे 6 में जीत दर्ज की थी और 7 में हार का सामना करना पड़ा।
इस सीजन उनकी टीम में तालमेल साफ नहीं दिखा और उनके द्वारा रिटेन किए गए मुख्य खिलाड़ी भी खास प्रदर्शन नही दे पाए। साथ ही बहुत से खिलाड़ी इंजर्ड हो गए जिसके कारण इस सीजन संघर्ष करते दिखे। कुछ दिन पहले पेट कमिंस जिन्होंने इस सीजन सराहनीय प्रदर्शन किया इंजरी के कारण बाहर हुए थे।
अब कोलकाता को एक और बड़ा झटका लगा जब उनके प्रमुख खिलाड़ियों में से एक अजिंकिय रहाणे इस सीजन के बाकी बचे मुकाबलों से इंजरी के कारण बाहर हो गए। अजिंकिय रहाणे टीम के लिए लकी साबित हो रहें थे जहा उनके द्वारा खेले गए 6 मुकाबलों मे 5 में टीम को जीत मिली। उनकी यह इंजरी टीम इंडिया के लिए भी चिंता का विषय है जहा आने वाली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी मिस करेंगे।