आईपीएल के 15वे सीजन का लीग स्टेज लगभग समाप्त होने को है और इस बार 8 टीमो के जगह 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं। हर दिन हमे रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलते हैं। बीसीसीआई ने 2 नई टीमो को इसलिए जोड़ा कि ये सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और भी रोमांचक हो जाए।
इस लीग के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन काफी अच्छा जा रहा है जहाँ वो 13 मे से 8 मैच जीत गए है और अंकतालिका पर वो अभी दूसरे नंबर पर है और उनके पास अब टॉप 2 में फिनिश करने का अच्छा मौका है। उनकी टीम इस सीजन सबसे मजबूत टीमो मे से एक है और टीम मे काफी बैलेन्स भी दिख रहा है।
इस वक़्त पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दोनो ही राजस्थान के खिलाड़ियों के पास है। हालांकि उनके टीम से एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल होगया है। नाथन कल्टर-नील को मार्च मे ही पिंडली की मांसपेशी मे चोट लग गई थी और इसी कारण वो पूरे सीजन से बाहर हो गए।
अब राजस्थान रॉयल्स ने नेथन के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। कॉर्बिन बॉश को राजस्थान की टीम ने 20 लाख मे अपनी टीम मे शामिल किया है। वो राजस्थान के नेट बॉलर थे और वी अब सीधे टीम मे आगए है। 27 साल का ये युवा ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका से है जिसने 30 टी20 मे 151 रन बनाए है और 18 विकेटे भी चटकी है।