इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में है और अब जब टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही उस समय इस खेल का रोमांच भी चरम पर है। प्लेऑफ में 4 में से तीन स्थान पर गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी जगह बनाए हुई है।
वही चौथे स्थान के लिए बहुत सी टीमें अभी भी प्रयास किए जा रही है लेकिन अभी भी स्थिति कुछ साफ नजर नहीं आ रही। इस स्थान को हासिल करने के लिए आज 2 टीमों का एक बड़ा और महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा जहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल दोनो के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल के मुख्य बल्लेबाज डेविड वार्नर की एक छोटी सी नासमजी उन्हे और उनकी टीम को भारी पड़ती नजर आई। डेविड वार्नर ने मैच के पहले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को गेंदबाज़ी करते हुए देख सरफराज खान के बजाय खुद स्ट्राइक लेने का निर्णय लिया।
यह निर्णय उनके लिए गलत साबित हो गया जब लियाम और कप्तान मयंक अग्रवाल ने उन्हे अपने जाल में फंसाकर पहली ही गेंद पर आउट किया। डेविड वॉर्नर का यह आईपीएल में 8 सालो के बाद पहली बार गोल्डन डक पर आउट होना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
#Warner changed ends seeing Livingstone but got out for golden duck 🤣 pic.twitter.com/e9uz3jeNiN
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) May 16, 2022