टाटा आईपीएल अब आने वाले कुछ समय में समाप्त ही होने वाला है और इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैच खेलने वाली है जो 9 जून से 19 जून तक चलेंगे। अगले कुछ महीने बाद होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका और अन्य देशों के साथ भारत के ये टी20 मैच लाभदायक साबित होंगे।
बताया जा रहा है कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इसलिए भारतीय टीम में इस बार कई नए चेहरे हमें पहली बार देश के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। युवा खिलाड़ियों के हुनर को अच्छी तरह से परखने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है।
इन खिलाड़ियों में आते हैं मुम्बई इंडियन्स के लिए खेलने वाले युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज तिलक वर्मा, हैदराबाद की टीम के नए तूफ़ानी गेंदबाज उमरान मालिक जिन्होंने अपनी गति से क्रिकेट पंडितों को काफी आकर्षित किया है।
सनराइज़र्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी जो पहले कोलकाता की टीम के लिए खेला करते थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरूआती ओवरों में कई विकेट चटक कर खुद को साबित करने वाले मुकेश चौधरी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले मोहसिन खान।
मोहसिन खान गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही कामों में काबिल हैं और खुद को कीमती साबित करने में काफी हद तक सफल भी रहे हैं। इन युवाओं को अगर साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिलता है जिसकी पूरी सम्भावना है तो ये खिलाड़ी अवश्य ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहेंगे।