इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण में टीमें प्लेऑफ की जंग लड़ रही है। कोलकाता के लिए इस सीज़न काफी खास प्रदर्शन नही रहा इसके पीछे का मुख्य कारण उनके मुख्य खिलाड़ी जिन्होंने पिछले सीजन उनको फाइनल तक पहुंचाया और आईपीएल मेगा ऑक्शन से पूर्व कोलकाता ने उन्हे रिटेन किया का ना चल पाना।
कोलकाता की टीम का सामना आज लखनऊ सुपर जायंट्स से है। लखनऊ की टीम प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है साथ ही वह टॉप 2 में जगह बनाने देखेगी। वही कोलकाता का भाग्य दूसरी टीमों पर निर्भर है साथ ही उन्हें भी बड़े अंतराल से मुकाबले जीतने होंगे।
इस मैच में कोलकाता के प्रमुख खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती जो पीछले सीजन उनके हीरो थे तो इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए ने एक अनोखा कार्य किया। वरुण चक्रवर्ती जो की एक स्पिनर है ने आज के मैच में एक बेहतरीन बाउंसर डाली जिससे सभी हैरान हो गए।
A bouncer by spinner 🤣🤣. pic.twitter.com/kgQJsjkYOe
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 18, 2022
दरअसल पारी के 8वे ओवर में जब वरुण गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एक नो बॉल डाली। अगली गेंद फ्री हिट थी और स्ट्राइक पर इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक थे। इस समय वरुण ने 109 की गति से एक बाउंसर डाली जिसका क्विंटन को बिलकुल भी अंदेशा नहीं था और वह चकित हो गए। यहां तक कि विकेट कीपर सेम बिलिंग्स भी इस गेंद से हैरान से हो गए। इस गेंद का वीडियो देखने लायक है और सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा।