क्रिकेट जगत ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज एक शानदार पारी का आनंद लिया जब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग करने आए साउथ अफ्रीकन खिलाडी क्विंटन डि कॉक ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के खिलाफ 70 गेंदों में नाबाद 140 रन बना डाले।
क्विंटन डि कॉक ने अपनी इस शानदार पारी में 10 जानदार चौके तो वही 10 ही आतिशी छक्के जड़े। कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई भी गेंदबाज़ क्विंटन डि कॉक के सामने नहीं चला और डी कॉक ने लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमकता से बल्लेबाजी की।
डी कॉक ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की जड़ी लगा दी। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर आईपीएल की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप तो की ही साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 100 छक्के भी पूर्ण किए। यह उनके आईपीएल में दूसरा शतक था।
इस पारी का आनंद स्टैंड में बैठे उनके परिवार ने भी लिया और उनके रिएक्शन ने फैंस का दिल भी जीता। साथ ही क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियों ने भी सोशल मिडिया पर उनकी इस इनिग की तारीफ करते हुए ट्वीट्स किए।
Happiness on face of Quinton De Kock family members ❤️ Such a beautiful moment.#KKRvLSG #QuintonDeKock pic.twitter.com/OIyzMWAlQx
— Cricket Addictor (@AbdullahNeaz) May 18, 2022
Putting the ‘Ton’ in Quinton! What a superstar! What a player 💯 🔥 Well played Brotherman 👏 @QuinnyDeKock69 pic.twitter.com/3mXt6IRALD
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) May 18, 2022
What a buy Quinton de Kock has been for #LSG!! This is some opening combo! Cover all bases.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 18, 2022
Miss you in MI, Quinton De Kock 😭
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 18, 2022
What mad hitting by deKock here tonight along with the captain @klrahul 🔥 Fiesty and incredible! Tumbling records at IPL! Lagey raho @LucknowIPL 👏 👏 #LSGvKKR #IPL2022
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 18, 2022
