आईपीएल

हर बड़ा खिलाड़ी जूझता है, ईशान किशन ने खुद के खराब फॉर्म पर कही ये बड़ी बात

ईशान किशन

आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से ही शुरू हुआ था और अब समापन की ओर बढ़ रहा है जहाँ अब लीग मैचो मे 2-3 मैच ही बचे है फिर भी अभी प्लेऑफ की रेस मे लगभग सभी टीमे बानी हुई है। गुजरात टाइटंस इस वक़्त टेबल के टॉप पर है और इस सीजन वो पहली टीम थी जो क्वालीफाई की थी।

कल के मैच मे लखनऊ ने कोलकाता को हरा कर उन्हे इस लीग से बाहर कर दिया वही खुद क्वालीफाई करने बाली दूसरी टीम बन गए। इस सीजन की प्लेऑफ की रेस काफी खतरनाक चल रही है मगर इस रेस से इस लीग की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस ही सबसे पहले बाहर हुई थी।

ये सीजन मुम्बई के टीम और उनके फैंस बिल्कुल याद नही करना चाहेंगे क्यूंकि अभी तक हुए 13 मैचो में वो मात्र 3 मैच जीत पाए है और हर मैच मे उनकी कमजोरिया दिख रही थी।इस सीजन की शुरुवात भी उनके लिए काफी खराब हुई थी और वो शुरुवाती 8ओ मुकाबले हार गए थे। उनके गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन नही करा है और उनके बड़े बड़े बल्लेबाज़ भी उमीदो पर खड़ा नही उतर पाए।

मुम्बई इंडियंस ने नीलामी मे ईशान किशन को 15.25 करोड़ मे खरीदा था और वो इस सीजन की सबसे महंगे खिलाड़ी थे। मुम्बई ने आज तक नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा खर्च नही किए थे मगर किशन के लिए इस सीजन इतना खर्च करा। ईशान किशन का ये सीजन अच्छा नही गया है। उन्होंने 13 मैचो मे बस 370 बनाये है और उनका औसत बस 30.83 का है। इस सीजन उन्होंने 3 अर्धशतक मारे है और मुम्बई के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बाले खिलाड़ी है मगर ये प्रदर्शन उनके रुतबे के हिसाब से अच्छा न है।

इसी चीज को लेकर खुद ईशान किशन ने कहा कि बड़े से बड़े खिलाड़ी का बुरा फॉर्म आता है और कोई भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नही कर सकते है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कभी ये सुनिश्चित नही होता कि आपकी सिर्फ एक ही भूमिका है और आप उतरते ही गेंद को पीटने लगे। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने क्रिस गेल को उनके दौर मे समय लेते हुए देखा है और हर दिन नया है और हर मैच नया है। कई दिन आपको अच्छी शुरुआत मिल जाती है वही कई मैच में सामने बाली टीम तैयारी के साथ उतरती है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top