ऐसा लग रहा है जैसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और चोट का कुछ ज्यादा ही गहरा रिश्ता है। पहले तो वह चोट की ही वजह से मुम्बई इंडियन्स के खेमे से गायब रहे और अब खबर यह आ रही है कि आने वाले इंग्लिश समर खेलों में भी वह गायब रहेंगे।
बताया जा रहा है कि उनके लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी है। जोफ्रा आर्चर अपने लंबे एल्बो इंजरी से उबर कर अगले हफ्ते टी20 ब्लास्ट में हिस्सा लेने की सोच ही रहे थे कि बी उन्हें एक और चोट की वजह से पूरे सीज़न से बाहर होना पड़ गया।
बता दें कि इस चोट के कारण अब वह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच में भी भाग नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड की टीम भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ इन गर्मियों में मैच खेलने वाली है और उसके लिए जोफ्रा आर्चर वापसी की बाट जोह रहे थे जो कि अब संभव नहीं है।
बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने अपना पिछला मैच मार्च, 2021 में ही खेला था और उसके बाद वह किसी ना किसी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे और उन्हें कई बार अपनी सर्जरी भी करवानी पड़ी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ा नुकसान है।
जहां तक उनके ठीक हो कर वापसी करने की बात है तो ऐसा कब संभव होगा यह अभी साफ़ नही है और इसमें थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है। भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड जा रही है जहां इस टीम का एक टेस्ट मैच, 3 टी20 मैच और 3 एकदिवसीय मैच इंग्लैंड के साथ होना तय है।