आज टाटा आईपीएल के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स आपस में टकराईं और बैंगलोर की टीम ने गुज़रात टाइटन्स द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते ही पा लिया और इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत कर दो जरुरी अंक अर्जित कर लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे अच्छी बात यह रही की इस टीम के दिल और धड़कन माने जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 54 गेंदों में 73 रनों की पारी खेल कर अपने फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए हैं। वैसे यह खबर सिर्फ बैंगलोर की टीम के लिए ही नहीं बल्कि तमाम भारतीय फैन्स के लिए ख़ुशी प्रदान करने वाली खबर है।
मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने बताया कि कल उन्होंने नेट्स में 90 मिनट तक बैटिंग की थी और खुद पर भरोसा जताया था कि आज वह बढ़िया प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने बिल्कुल वही किया। विराट कोहली के तमाम फैन्स उनकी इस पारी को देख कर गदगद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह दो अंक काफी जरुरी थे और इस दो अंक के साथ इस टीम ने प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब इस टीम की निगाहें डेल्ही कैपिटल्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी होंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चाहेगी की मुम्बई यह मुकाबला जीत जाए ताकि बैंगलोर की टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेने में कामयाब हो जाए। वहीं अगर दिल्ली की टीम यह मैच जीत जाती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो जाएंगी क्योंकि तब फैसला नेट रन रेट से होगा जो कि दिल्ली का ज्यादा बढ़िया दिखाई दे रहा है।