इंडियन प्रीमियर लीग का अब अंतिम चरण है जहा टीम अब फाइनल में पहुंचने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने आज चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। राजस्थान ने इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो किया ही साथ ही पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
राजस्थान रॉयल्स अब गुजरात टाइटंस के साथ क्वालीफायर 1 खेलेगी। राजस्थान के लिए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान रवीचंद्रन अश्विन ने दिया जिन्होने गेंद से विकेट तो निकाले ही साथ ही बल्ले से एक मैच विनिंग पारी खेली।
अश्विन ने आज इनफॉर्म बल्लेबाज डेवन कन्वे का विकेट तो लिया ही साथ ही बल्ले से 23 गेंदों में नाबाद 40 रनो की पारी भी खेली। अश्विन ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। साथ ही अश्विन के अलावा यशस्वी जयसवाल ने भी 44 गेंदों में महत्वपूर्ण 59 रन बनाए।
अश्विन की इस मैच विनिंग पारी ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने अंतिम लीग मैच में हराया। अश्विन के इस प्रदर्शन की फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ की। अब 3 टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और चौथी टीम का फैसला कल दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के मुकाबले से होगा।
दाल भाटी चूरमा,
— अरविन्द यादव (@Arvindhse2) May 20, 2022
राजस्थानी सुरमा..😍😍
अश्विन अन्ना supremacy..✌️❤️@ashwinravi99 @KKRiders#IPL #CSKvsRR #Ashwin 🔥❤️ pic.twitter.com/MuMd0FnkUB
India's best bowling allrounder – Ravi Ashwin
— Kalpesh | Ashwin Hype (@sanjukkara) May 20, 2022
Ashwin Anna pic.twitter.com/wpmFlpJX6o
— Rajasthani Memer 4.0 (@Memes_Raj) May 20, 2022
Bowling in PP, middle & death.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 20, 2022
Batting @ 3, 5 & 8. @ashwinravi99 at @rajasthanroyals 😄 #RRvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/9dmcX9DpY5