चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के इस सीजन का सफर अब समाप्त हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम मैच में भी यह टीम जीत दर्ज करने में विफल रही। हालाकिं चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ ऐसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी जरूर मिले हैं जो आगे चल कर टीम के काफी काम आ सकते हैं।
और ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं मथीसा पथिराना जो श्रीलंका के निवासी हैं और इस बार के आईपीएल सीजन में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका भी मिला जिसके बाद उन्होंने काफी लोगों को अपनी गेंद के दम पर आकर्षित भी किया है और अब टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनके बारे में एक बड़ी बात कह दी है।
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि “हमारा मलिंगा काफी अच्छा है और बल्लेबाजों के लिए इनकी गेंदों को पढ़ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।”, इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने मथिसा पथिराना के बारे में यह भी कहा है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले सीजन में काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं।
जब इतना बड़ा और अनुभवी दिग्गज एक युवा गेंदबाज की इतनी तारीफ कर रहा है तो इसका साफ़ मतलब बनता है कि पथिराना में कुछ तो ख़ास है। देखना होगा कि यह युवा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी द्वारा दिखाये गए इस भरोसे पर कितना खरा उतरता है।
इधर आज राजस्थन रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से हार गयी और मात्र आठ अंकों के साथ इस टीम को आईपीएल के इस सीजन को यहीं पर अलविदा कहना होगा। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और राजस्थान को लक्ष्य तक ले गए।