जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान डीन एल्गर की जबरदस्त पारी से, जिन्होंने दूसरे इनिंग में 188 गेंदों में 96 रन बनाए, साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल की।
भारत की बल्लेबाजी पे साउथ अफ्रीका आने से पहले से ही काफी सवाल उठ रहे थे। ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल को छोड़ कर हर कोई बल्लेबाज कुछ खास परफॉर्म नहीं पा रहा हे। विराट कोहली भी अपने अपने खराब फॉर्म से जुज रहे हे।
साथ ही भारत की सीनियर प्लेयर्स जैसे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पे काफी सवाल उठ रह हे। खराब खेल के बाद भी उन्हें इस साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुना गया इस से काफी नाराज़ दिखे भारतीय समर्थक।
लेकिन, इन दोनो की बल्लेबाजी ही हे जिसने भारत इस दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे इनिंग में एक कोलाप्स से बचाया। दोनो खिलाड़ियों ने 100 रन ज्यादा की साझेदारी निभाई जहा दोनो बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा की पारी खेली। लेकिन बल्लेबाज अपने स्टार्ट तो एक अच्छा मुकाम देने में नाकामियाब रहे।
इस इनिंग में हमने चेतेश्वर पुजारा को काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखा, जो की हम पुजारा से काफी कम ही आसा करते हे। इस इनिंग में पुजारा काफी अच्छे लगे और बिना किसी परेशानी के रन बना रहे थे।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बल्लेबाज सुनील गावस्कर मैच के बाद उनकी तारीफ करते हुए नही थके। उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि पुजारा काफी ज्यादा उन्हें हाशिम आमला की याद दिला देते हे अपने बल्लेबाजी से।
सुनील गावस्कर का कहना हे की, “जब भी में उन्हें देखता हु, वो मुझे हाशिम आमला की याद दिला देते हे। हम सब जानते ही की जब आमला बल्लेबाजी करते हे तो काफी ठंडे दिमाग से खेलते हे। बॉल चाहे कितनी भी हरकत करे, आमला को कोई भी परेशानी नहीं होता था भारत में और वो अपना खेल खेलते थे, में कुछ ऐसा ही देखता हु चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में” काहा सुनील गावस्कर ने।
अगर बात करे भारत बनाम साउथ अफ्रीका के सीरीज की, तो दूसरे मैच की समाप्ति के बाद सीरीज बराबरी पे खड़ा हे। जहा साउथ अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट जीता, वोही भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच जीता था।
सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगा वोही टीम सीरीज भी जीतेगा, और भारत इस मैच को जीत कर इतिहास बनाना चाहेगा। अगर भारत तीसरा मैच जीत जाते हे तो यह पहली बार होगा की भारत साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगा।