भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने शनिवार को आगामी एकमात्र इंगलैंड टेस्ट मैच और साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज में लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में बहुत से पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई तो बहुत से युवा खिलाड़ियों को मौका मिला।
अगर बात करे टी 20 स्क्वॉड की तो इस बार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी मौका मिला है। साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है। केएल राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे वही ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया है।
इस बार दिनेश कार्तिक जो की पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे थे आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए। वही भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको खुश किया ने भी टीम में जगह बनाई।
इस प्रकार साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड कुछ इस प्रकार रहेगी – केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे साथ ही केएल राहुल टीम के वाइस कप्तान। इस प्रकार भारतीय टेस्ट टीम कुछ ऐसी नजर आएगी – रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उपकप्तान) ऋषभ पंत, केएस भरत (विकेट–कीपर) श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल्ल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
