टाटा आईपीएल के लीग मैचों का आज आखिरी दिन है। पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा है जिसे पंजाब के बल्लेबाज शायद बिना ज्यादा मशक्कत के ही हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की ओर से जब उनके कप्तान मयंक अग्रवाल जब स्ट्राइक पर थे तब सातवें ओवर में उमरान मलिक की एक शार्ट गेंद सीधे उनकी पसलियों से जा कर टकराई और इसका चोट इतना घातक था कि मयंक दर्द से जमीन पर लेट गए।
सभी जानते हैं कि उमरान मलिक किस गति से गेंदबाजी करते हैं और उनकी गेंद ऐसे पसलियों पर सीधे जा कर लगना काफी दर्दनाक साबित हुआ मयंक अग्रवाल के लिए क्योंकि गेंद जहां लगी वह शरीर का एक नाजुक सा हिस्सा होता है। जिसके बाद टीम के फिजियो को मैदान में भाग कर आना पड़ा और मयंक अग्रवाल की जरुरी जांच करनी पड़ी।
#PBKSvsSRH pic.twitter.com/EvPAWBzuOc
— Jemi_forlife (@jemi_forlife) May 22, 2022
हालांकि मयंक अग्रवाल ज्यादा देर क्रीज़ पर रुक नहीं पाए और अगले ही ओवर में वाशिंगटन सुन्दर की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे। यह दोनों ही टीमें आज बस अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी हैं और दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स अब इस सीजन आईपीएल के ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आने वाली हैं।