आईपीएल 2022

उमरान मलिक ने दे मारी मयंक अग्रवाल के पसलियों पर गेंद, दर्द से जमीन पर लेट गए पंजाब के कप्तान

मयंक अग्रवाल

टाटा आईपीएल के लीग मैचों का आज आखिरी दिन है। पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा है जिसे पंजाब के बल्लेबाज शायद बिना ज्यादा मशक्कत के ही हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की ओर से जब उनके कप्तान मयंक अग्रवाल जब स्ट्राइक पर थे तब सातवें ओवर में उमरान मलिक की एक शार्ट गेंद सीधे उनकी पसलियों से जा कर टकराई और इसका चोट इतना घातक था कि मयंक दर्द से जमीन पर लेट गए।

सभी जानते हैं कि उमरान मलिक किस गति से गेंदबाजी करते हैं और उनकी गेंद ऐसे पसलियों पर सीधे जा कर लगना काफी दर्दनाक साबित हुआ मयंक अग्रवाल के लिए क्योंकि गेंद जहां लगी वह शरीर का एक नाजुक सा हिस्सा होता है। जिसके बाद टीम के फिजियो को मैदान में भाग कर आना पड़ा और मयंक अग्रवाल की जरुरी जांच करनी पड़ी।

हालांकि मयंक अग्रवाल ज्यादा देर क्रीज़ पर रुक नहीं पाए और अगले ही ओवर में वाशिंगटन सुन्दर की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठे। यह दोनों ही टीमें आज बस अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी हैं और दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स अब इस सीजन आईपीएल के ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती हुई नजर आने वाली हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top