विश्व क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध क्रिकेट लीग अर्थात इंडियन प्रीमियर लीग का 15वा सीजन अब अपने अंतिम चरण में है जहा अब 4 टीमें गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल फाइनल में पहुंचने किया भिड़ेगी।
रविवार को इस सीजन के लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जहा पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात देकर अपने इस सीजन का अंत जीत के साथ किया। पंजाब किंग्स का यह सीजन मिला जुला रहा जहा बहुत से खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
उन्ही खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी श्रीलंका के विकेट कीपर बल्लेबाज भानूका राजपक्षा। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए ज्यादा खास प्रदर्शन तो नही किया लेकिन एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी माने जा रहे थे। उन्होंने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेली 9 पारियों में 206 रन बनाए जहा उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रनो का था।
लेकिन उन्होंने आईपीएल से निकलते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक नजारा दिखाया। भानुका आज सुबह ही श्रीलंका पहुंचे थे और श्रीलंका पहुंचते ही वह एक इंटर क्लब मैच खेलने के लिए निकल गए। भानुका राजपक्षा ने बीआरसी क्लब के लिए खेलते हुए पनाडुरा क्लब के खिलाफ एक आतिशी पारी खेली।
भानुका ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों में 4 चौकों और 9 आतिशी छक्के की मदद से शतक लगाया। यह राजपक्षा का टी 20 करियर का पहला शतक था। ऐसे में यह देखने लायक होगा की अगर गले वर्ष भी वह आईपीएल खेलते है तो कैसा प्रदर्शन करेंगे।
