70 मैचों के बाद अब टाटा आईपीएल का यह सीज़न अपने अंतिम पड़ाव की ओर चल पड़ा है। अब इस सीज़न में बस प्लेऑफ्स में खेले जाने वाले मैच ही बाक़ी हैं और इनका इन्तजार फैन्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए इससे जुड़ी एक जरुरी जानकारी लेकर आये हैं।
यदि इन मैचों के दौरान कभी बारिश होनी शुरू हो जाती है तो मैच के विजेता का फैसला सुपर ओवर के आधार पर तय किया जाएगा, सुपर ओवर शुरू होने के लिए अधिकतम समय रात के 12 बजकर 50 मिनट रखा गया है। वहीं दूसरी ओर यदि 5 ओवर के खेल के लिए पर्याप्त समय बचता है तो सबसे पहले उसी पर विचार किया जायेगा।
आने वाले मुख्य निर्णायक मैचों का नतीजा निकलना अत्यन्त ही आवश्यक है इसलिए यह नियम बनाए गए हैं। दूसरी ओर आईपीएल का फाइनल मैच जो कि 29 मई को खेला जाने वाला है इसके लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है जो कि 30 मई है। अगर हालात और भी ख़राब हो जाते हैं और सुपर ओवर भी नहीं खेला जा सकता है।
तो इसके लिए भी एक नियम है और वह यह है कि टीमों की स्तिथि अंकतालिका में जिस प्रकार की है उसके आधार पर ही विजेता का फैसला किया जाएगा। फैन्स उम्मीद करेंगे कि ऐसी नौबत ना आये और उन्हें मैच का पूरा लुत्फ़ उठाने का मौका मिले जिसके लिए वह पिछले कई हफ़्तों से इन्तजार कर रहे।
24 मई को क्वालीफायर 1 में गुज़रात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स एकदूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। 25 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इलिमिनेटर में एकदूसरे का सामना करेंगी। वहीं क्वालीफायर 2 27 मई को खेला जाएगा।
