आज की शाम कोलकाता में टाटा आईपीएल का क्वालीफायर 1 गुज़रात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को मैदान में आने का निमंत्रण दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर और यशश्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान दूसरे ओवर में जब यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे तब उस ओवर की अंतिम गेंद बैटिंग कर रहे यशश्वी जायसवाल के बैट के बाहरी हिस्से को छूती हुई कीपिंग कर रहे रिद्धिमान साहा के हाथों में चली गयी जिसके बाद गेंदबाज ने अपील भी की।
लेकिन अम्पायर को पूरी तरह से यकीन नहीं था कि जायसवाल आउट हैं या नहीं और अंपायर ने अपनी ऊँगली उठाने में थोड़ा समय भी लिया लेकिन यशश्वी जायसवाल ने इससे पहले ही पवेलियन की ओर अपने कदम बढ़ा दिए थे। उनके इस खेल भावना के लिए फैन्स उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं।
कई फैन्स ने तो यह भी कहा कि स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट का अवार्ड यशश्वी जायसवाल को ही मिलना चाहिए। जाहिर है कि किसी भी खेल में खिलाड़ी के अंदर खेल भावना का होना एक बहुत अच्छी और जरुरी बात है और यशश्वी जायसवाल ने इसी बात का परिचय दिया है।
आज का मैच जो भी टीम जीतती है वह सीधा फाइनल में प्रवेश कर जायेगी तो वहीं दूसरी ओर हारने वाली टीम को आगे एक और मौका दिया जायेगा पर दोनों ही टीमें चाहेंगी कि आज का मैच जीत कर सीधा फ़ाइनल का टिकट ले लिया जाए।
— ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) May 24, 2022
