कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में गुजरात टाइटन्स के लिए मैच के हीरो रहे और प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने वाले डेविड मिलर ने वाकई एक अद्भुत पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उनके कप्तान हार्दिक पांड्या भी उनके साथ थे।
इस निर्णायक मैच को जीत कर अपने पहले ही सीजन में टाटा आईपीएल के फाइनल में सबसे पहले जगह बनाने वाली गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर की तारीफ करते हुए कहा है कि “वह हमेशा से हमारे लिए एक मैच विनर रहे हैं।”
हार्दिक ने आगे यह भी कहा कि “कई लोगों ने डेविड मिलर को एक ऐसा खिलाड़ी समझ रखा था जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता लेकिन हमारे साथ वो बात नहीं थी। हमने मिलर को हमेशा एक मैच विनर समझा है”, इसके अलावा उन्होंने कहा कि “मिलर को उचित प्यार और समय देना आवश्यक था।”
“अगर वो किसी मैच में फेल भी हो जाते हैं तो कोई बात नहीं यह बस एक खेल ही तो है।”, गौरतलब है कि डेविड मिलर ने कल हुए मैच में मात्र 38 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें पांच छक्के और 3 चौके शामिल थे। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राईक रेट 178.95 का था।
वहीं आज होने वाले मैच में जो कि एक एलिमिनेटर मैच है उसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ती हुई नजर आने वाली है। इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करती है वह फिर क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला करेगी।
