रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान में क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए आज मुकाबला कर रही है। और इस बड़े मुकाबले में आरसीबी के लिए युवा और छोटे खिलाड़ी रजत पाटीदार ने महत्वपूर्ण पारी खेली।
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के जल्दी विकेट गिर जाने के बाद रजत ने आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी की और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के खिलाफ रनो की बारिश कर दी। रजत ने सिर्फ 54 गेंदों में नाबाद 112 रनो की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े।
इस महत्त्वपूर्ण पारी में उन्होंने 16वे ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ सिर्फ एक ही ओवर में 5 शानदार बाउंड्री की मदद से कुल 27 रन जड़ डाले। रजत ने रवि बिश्नोई के ओवर में 6 4 6 4 6 जड़े। इसके बाद उनके इस ओवर की आतिशी बल्लेबाजी का वीडियो हर तरफ वायरल होने लगा।
Patidar smashes 27 runs off Bishnoi. pic.twitter.com/OnDedTUJBp
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) May 25, 2022
बिश्नोई के अलावा रजत ने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ भी आतिशी बल्लेबाजी की। इस प्रकार रजत ने एक बड़े मंच के बड़े मुकाबले में आरसीबी के लिया एक महत्वपूर्ण पारी खेली। रजत पाटीदार ने आज अपने करियर का पहला शतक लगाया ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या यह पारी आरसीबी को जीत दिला पाती है या नही।
