आखिरकार अब 2 वर्षो के बाद जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एलिमिनेटर राउंड से बाहर हो रही थी ने आज लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में 14 रनो से मात देकर क्वालीफायर 2 और गुजरात जाने का रास्ता साफ कर लिया। अब वह शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 खेलेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस मैच में बल्ले से हीरो रहे रजत पाटीदार जिन्होंने एक महत्वपूर्ण और नाबाद 112 रनो की पारी खेल। वही गेंद से आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल इस मैच में आरसीबी के लिए महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी रही।
जोश हेजलवुड ने मैच के 19वे ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके तो वही हर्षल पटेल ने 20 ओवर और अपने स्पेल में काफी किफायती गेंदबाजी की। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। इस प्रकार एक टीम वर्क से आरसीबी ने आईपीएल ट्रॉफी की तरफ एक और कदम बढ़ाया।
आरसीबी के फैंस जो की 14 वर्षो से आईपीएल ट्रॉफी जीतने की आश में है इस वर्ष अपना सपना पूरा होता हुए देखना चाहेंगे। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस की खुशी फूटी नहीं समाई। ऐसे में देखने लायक होगा की क्या फाफ डू प्लेसिस आरसीबी को अपना पहला आईपीएल खिताब जिताने में सक्षम हो पाएंगे या नहीं।
Zordaar Shandaar Dhamakedaar, Patidar. 🥳😊🤩
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 25, 2022
RCB 😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 25, 2022
RCB RCB RCB!!!!!🎉
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 25, 2022
If I had to make a movie on a team at this #TATAIPL , it would be #RCB
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 25, 2022
