आईपीएल

“इविन लुइस को खिलाया ही क्यों जब उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग करवानी ही नहीं थी”, लखनऊ की हार पर आकाश चोपड़ा का बड़ा सवाल

आकाश चोपड़ा

कल हुए टाटा आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम एकदूसरे से टकराईं और इस निर्णायक मैच में बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 14 रनों से हरा दिया और अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से दो-दो हाथ करेगी।

लखनऊ की टीम ने कल टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की ओर से रजत पाटीदार ने शानदार विस्फोटक शतक जमाया और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए।

बैंगलोर की टीम ने लखनऊ के सामने 207 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की ओर से कप्तान के.एल राहुल और ऑलराउंडर दीपक हूडा के अलावा लखनऊ का और कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया।

अब लखनऊ के इस हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने लखनऊ के टैक्टिकल निर्णय पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर उन्हें इविन लुइस को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने को भेजना ही नहीं था तो उन्हें खिलाया ही क्यों गया।

आकाश चोपड़ा को पूरी उम्मीद थी कि नम्बर 3 पर लखनऊ की तरफ से इविन लुइस ही बल्लेबाज़ी करने आएँगे क्योंकि वह इस लक्ष्य को पाने की काबिलियत रखते हैं और ऐसा पहले भी कर चुके हैं, लेकिन उनकी जगह मनन वोहरा को भेज दिया गया। लखनऊ अब आईपीएल के इस सीज़न से बाहर हो चुकी है और अपनी गलतियों से सीख कर उन्हें अगले साल और मजबूती के साथ वापसी करनी पड़ेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top