कल लखनऊ की टीम और बैंगलोर की टीम के बीच हुए एलिमिनेटर मैच में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान एक फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान के अंदर घुस आया और सीधा विराट कोहली से मिलने दौड़ पड़ा जो दूसरी तरफ फील्डिंग कर रहे थे।
विराट ने जब उसे दौड़ कर अपनी तरफ आते देखा तो वो उसे दूर जाने का इशारा करते हुए नजर आए क्योंकि वह बायो बबल का हिस्सा हैं और उन्हें इन बातों का ध्यान रखना होता है कि वो कहाँ और किससे मिल रहे हैं। इसके बाद पुलिस वाले और सिक्योरिटी के अन्य लोग भी वहां पहुँच गए।
फिर एक पुलिस वाले ने उस फैन को आराम से अपने कंधे पर उठाया और मैदान के बाहर ले गया। इस दृश्य को देखने के बाद दर्शकों की हंसी छूट गयी। खुद विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। फैन्स आये दिन इस तरह की हरकतें अपने प्रिय खिलाड़ी से मिलने के लिए करते हुए नजर आ जाते हैं।
कल लखनऊ की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा दिए गए 207 रनों के टारगेट को पाने में असफल रही और टाटा आईपीएल की ट्रॉफी पाने की रेस से बाहर हो गयी है। दूसरी तरफ बैंगलोर का आत्मविश्वास अभी अपने चरम पर है।
When the intruder towards Virat Kohli at Eden Gardens – VK couldn't control his laugh seeing policeman's reaction 😂 pic.twitter.com/Ctvw8fU4uy
— sohom ᱬ (@AwaaraHoon) May 26, 2022
यह टीम अब राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला खेलेगी और वहां जो टीम जीत दर्ज करती है वह गुजरात के साथ फाइनल खेलती हुई नजर आएगी। देखना काफी दिलचस्प होगा कि बैंगलोर की टीम इस साल भी ट्रॉफी उठा पाती है या नहीं। फैन्स अब इन्तजार करते करते थक चुके हैं और अब समय आ गया है कि एक ट्रॉफी इस टीम को भी मिले।
