हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले और फिर उसमें सफल हो। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हे जो सीमित ओवरों के क्रिकेट में महान हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
खेल का दौर जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा हे, वैसे वैसे और भी छोटे छोटे फॉर्मेट भी आ रहे हे। जैसे की हम टी 20 और टी 10 फॉर्मेट की बात करे, कही कही तो 5 ओवर का भी खेल खेला जाता हे। इस से ये होता हे की अब क्रिकेटर्स 5 दिन के फॉर्मेट में इतना अच्छा नहीं खेल पाते हे, जितना अच्छा वो बाकी फॉर्मेट में खेलते हे।
आज के इस लेख में हम जानेंगे पांच वनडे फॉर्मेट के जिनका टेस्ट क्रिकेट में करियर कुछ खास नही रहा हे।
युवराज सिंह
युवराज सिंह उन सबसे पहले नामों में से एक हैं जो हमारे दिमाग में आते हैं जब हम एकदिवसीय सुपरस्टार के बारे में बात करते हैं जो टेस्ट क्रिकेट में असफल रहे। युवी भारत के लिए एक सनसनीखेज एकदिवसीय और टी 20 क्रिकेटर थे। भारत ने इस शताब्दी में जीते दोनों विश्व कप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। लेकिन, उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपने आपको एक सुपरस्टार नही साबित कर पाए। उन्हें कई मौके मिले, लेकिन साथ ही साथ प्रतिस्पर्धा भी काफी थी। इसलिए उनका करियर टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नही रहा।
इयोन मोर्गन
कम ही लोग जानते हैं, लेकिन इंग्लैंड इयोन मोर्गन ने भी शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट खेला था। हालांकि, वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसलिए उन्होंने केवल सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का सचेत निर्णय लिया। वास्तव में, वह प्रारूप में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वालों में से एक बन गया है। उन्होंने बतौर कप्तान 2019 वर्ल्ड कप भी जीता, जो की इंग्लैंड का पहला वर्ल्ड कप हे।
मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल एक तेजतर्रार क्रिकेटर हैं जब टी20 और वनडे फॉर्मेट की बात आती है तब। वास्तव में, कुछ समय पहले तक, वह टी 20ई क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। कीवी सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में काफी टेस्ट भी खेले। हालांकि, वह पांच दिवसीय प्रारूप में नहीं चल सके। इसलिए, वह फिर पूरी तरह से टी 20 और एकदिवसीय प्रारूप में स्थानांतरित हो गए।
लांस क्लूजनर
वनडे में उन्होंने जो हासिल किया, उसकी तुलना में लांस क्लूजनर टेस्ट में उतने महान नहीं थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ मैच खेले, लेकिन वह उस प्रभाव को नहीं छोड़ पाए जो आमतौर पर रंगीन जर्सी पहनने पर वह छोड़ देते हैं। इसलिए वह भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स भी वनडे सुपरस्टार में से एक हैं जो टेस्ट क्रिकेट में असफल रहे। वनडे प्रारूप में एंड्रयू साइमंड्स हमेशा एक खतरा था। ऑस्ट्रेलियाई एकादश में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी क्योंकि उन्होंने इसमें शानदार संतुलन जोड़ा।
जहां ज्यादातर दिनों में उन्होंने बिग-हिटर की भूमिका निभाई, वहीं साइमंड्स ने जरूरत पड़ने पर विकेटों के साथ योगदान दिया। टेस्ट में, दाएं हाथ का यह खिलाड़ी सफलता को दोहरा नहीं सका। वह अंततः एकदिवसीय प्रारूप तक ही सीमित हो गए।