क्रिकेट के खेल में अंपायरिंग का बहुत महत्व रहता है। अंपायरिंग के बिना किसी भी खेल को सफल बनाना संभव नही है और क्रिकेट में अम्पायरिंग का बारीकी से ध्यान रखना पड़ता है। समय के साथ साथ अंपायरिंग के स्तर में भी सुधार हो रहा है वही टेक्नोलॉजी का भी इसमें काफी अच्छे तरीके से उपयोग किया जा रहा है।
इसके बावजूद भी कई बार अंपायरिंग करते समय छोटी छोटी गलतियों के कारण बड़े फैसले गलत हो जाते है और इससे मैच का रुख बदल जाता है। इस बार भी विश्व की सबसे बड़ी और प्रमुख क्रिकेट लीग आईपीएल में भी अंपायरिंग को लेकर काफी विवाद देखने को मिला जहां अंपायर द्वारा बहुत सी गलतियां देखने को मिली।
इससे कई महत्वपूर्ण मुकाबलों के नतीजों पर भी असर पड़ा। लेकिन इसमें धीरे धीरे सुधार की सम्भावना भी है। इसी क्रम में हाल ही अंपायरिंग पर ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व दिग्गज अंपायर सिमोन तौफेल ने एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाला बयान दिया है। सिमोन तौफेल ने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।
सिमोन तौफेल से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की वह कौनसे खिलाड़ी है जो उनके अनुसार अच्छे अंपायर बन सकते है? इसके जवाब में उन्होंने कहा की “मैने बहुत से खिलाड़ियों से बात की जो की अंपायरिंग करने में दिलचस्प है किंतु यह हर किसी के बस की बात नही है। मेरे अनुसार वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ऐसे व्यक्ति है जो की एक अच्छे अंपायर बन सकते है क्योंकि उनके पास खेल के नियमो की अच्छी समझ है।”