राजस्थान रॉयल्स विश्व की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स आज 14 वर्षो के बाद एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को क्वालियर 2 में हरा कर आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दी।
इस मुकाबले में राजस्थान की जीत के हीरो रहे जॉस बटलर जिन्होंने एक बार फिर अपने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआती फॉर्म को पुनः लाते हुए शतक लगाया और आईपीएल के किसी एक सीजन में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सार्वाधिक शतक की सूची में विराट कोहली की बराबरी की जिन्होंने 2016 में 4 शतक जड़े थे।
जॉस बटलर ने आज सूझ बूझ और आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्के की मदद से 106 रन बना डाले और अपनी टीम को जीत दिलाई। साथ ही विराट ने आईपीएल के किसीएक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड भी पहले विराट के नाम था जिन्होने 121 बाउंड्री लगाई थी।
जॉस की इस पारी पर सोशल मीडिया पर हर तरफ बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस दीवाने हो गए और हर तरफ जॉस की तारीफों के पूल बांधने लगे। अब राजस्थान रॉयल्स 29 मई को गुजरता टाइटंस के सामने आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेलेंगी।
All we need is super Jos Buttler 💯 pic.twitter.com/WugBjU7XIQ
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 27, 2022
#RCBvsRR pic.twitter.com/tCwASNn53M
— 亗 𓃟🏳️🌈 (@jadejamayur010) May 27, 2022
#IPLFinal #RCBvsRR #JosButtler
— A K i B (@akibaliii) May 27, 2022
Buttler is the hero for Rajasthan. Take a bow, Jos💯😎 pic.twitter.com/Xzq4gyBE6P
