दुनिया की सबसे बड़ी लीग का प्लेऑफ चल रहा है जहाँ पर अब हमें दोनो फाइनलिस्ट टीमे मिल चुकी है। प्लेऑफ की दौर से अब लखनऊ और बैंगलोर की टीम बहर हो चुकी है। इस बार का फाइनल गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात का ये पहला सीजन है वही राजस्थान दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स क्वालीफ़ायर 2 मे क्वालीफ़ायर 1 में गुजरात टाइटन्स से हार कर पहुँची थी जहाँ पर उनका सामना रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से हुआ। क्वालीफ़ायर 1 के बड़े ही रोमांचक मुकाबले मे गुजरात ने अंतिम ओवर मे जीत अपने नाम करली थी। उस मैच मे मिलर का तूफान आया था जिसमे सारे राजस्थान के बॉलर उड़ गए और अंतिम ओवर मे तीन गेंद में तीन छक्के लगा कर उन्होंने मैच अपने नाम करलिया था।
क्वालीफ़ायर 2 मे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आखिरकार टॉस जीता और टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और उनका ये निर्णय सही भी साबित हुआ क्यूंकि उन्होंने आरसीबी को 157 रनो पर ही रोक लिया।जवाब में उतरी राजस्थान के लिए बटलर और जैसवाल ने कमाल की शुरुवात दी और पॉवरप्ले मे ही 67 रन जड़ डाले।
बटलर ने आगे चलकर लगातार गेंदबाज़ों की धुनाई चालू रखी और उन्होंने इस सीजन का अपना चौथा शतक जड़ दिया और मैच को 19वे ओवर की पहली गेंद पे ही अपने नाम कर लिया। इस कमाल की पारी के लिए बटलर को मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड भी मिला। पोस्ट मैच मे बातचीत के दौरान उन्होंने राजस्थान के पहले कप्तान शेन वॉर्न के बारे मे बात करी।
“
उन्होंने कहा कि शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बहुत बड़े और महत्वपुर्ण हस्ती है जिन्होंने पहले सीजन मे ही राजस्थान रॉयल्स को पहले सीजन में विजेता बनाया था। वो एक कमाल के कप्तान है और उन्हें टीम को साथ मे आगे ले जाना अच्छी तरीके से आता है और सारे खिलाड़ी उनकी खूब इज्जत करते है। उन्होंने आगे कहा कि हम उन्हें बहुत मिस कर रहे है और उन्हें विस्वास है कि वो हमे वहा से देख कर गर्व महसूस कर रहे होंगे।