राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ओबेड मैकॉय पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए लगातार खुद को महत्वपूर्ण साबित करते रहे हैं। कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में भी ओबेड मैकॉय ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल चार ओवर गेंदबाजी की और काफी कंजूसी दिखाते हुए मात्र 23 रन ही खर्च किए।
इसके अलावा उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए जिनमें बैंगलोर की टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर और हर्षल पटेल का विकेट शामिल था। वहीं मैदान में अद्भुत फुर्ती का नजारा पेश करते हुए ओबेड मैकॉय ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का एक मुश्किल कैच भी पकड़ा था।
अब राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने ओबेड मैकॉय के बारे में बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है और इस खिलाड़ी की काफी तारीफ भी की है। कुमार संगकारा ने बताया है कि ओबेड मैकॉय की माँ की तबियत थोड़ी सी नाजुक है और उनका जरुरी इलाज वेस्टइंडीज में चल रहा है।
इसके बावजूद ओबेड मैकॉय ने खुद को सँभालते हुए जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है और जिस तरह से अपनी टीम के काम आये हैं वह वाकई काफी काबिले तारीफ है। बहुत कम ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनमें इतनी हिम्मत और इतना ज्यादा आत्मबल देखने को मिलता है।
“माँ के बीमार होने के बावजूद ओबेड मैकॉय का खेल के प्रति समर्पण काबिले तारीफ है” : कुमार संगकारा ने ओबेड मैकॉय के हिम्मत को सराहा
क्वालीफायर 2 में एक आसान जीत दर्ज कर राजस्थान रॉयल्स अब फाइनल में एंट्री ले चुकी है और अब 29 मई को यह टीम गुजरात टाइटन्स के साथ आईपीएल ट्रॉफी के लिए मुकाबला करती हुई नजर आएगी। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाने वाला है।