ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और आईपीएल में आरसीबी के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने ट्विटर पर एक ऐसे ट्वीट को लाइक किया जिसमे विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा था।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रसारण चैनल 7 क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से गुरुवार 6 जनवरी को एक ट्वीट किया जिसमे उन्होने भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तुलना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क से की थी।
इस ट्वीट में वे दिखा रहे हैं कि 2019 की शुरुआत के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क का टेस्ट मैच में बैटिंग एवरेज विराट कोहली से अच्छा है।
क्रिकेट स्टेट बताते हुए 7 क्रिकेट ने बताया की 2019 की शुरुआत से विराट कोहली का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 37.17 है जबकी मिशेल स्टार्क का 2019 की शुरुआत से बल्लेबाजी का औसत 38.63 है जो की विराट कोहली से ज्यादा है।
7 क्रिकेट का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन कोहली फैन्स के लिए ये ट्वीट चर्चा का विषय तब बना जब कोहली के आईपीएल में टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली को ट्रोल करते हुए इस ट्वीट को ट्विटर पर लाइक किया।
👀👀👀 pic.twitter.com/2XrCUTxjME
— Epic Cricket Comments (@CricketEpic) January 8, 2022
ग्लेन मैक्सवेल 2021 का आईपीएल सत्र आरसीबी के लिए खेला था और 2022 के आईपीएल के लिए आरसीबी ने उनको रिटेन भी किया हे।
खराप फॉर्म से जूझ रहे हे विराट कोहली
विराट कोहली 2019 से ही अपनी फॉर्म से झूझ रहे हैं। कोहली ने अपनी लास्ट सेंचुरी 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगायी थी और आईपीएल मैं भी पिछले 2 साल से उन्होंने कोई सेंचुरी नही लगायी । ग्लेन मैक्सवेल 2022 का आईपीएल सत्र कोहली के साथ ही खेलेंगे ऐसे में उनका ईस ट्वीट को लाइक करना एक चर्चा का विषय बन गया है।
