हार्दिक पांड्या की ना जाने कितने वर्षों की मेहनत अब रंग ला रही है। टाटा आईपीएल के इस सीज़न में उन्होंने पहली बार किसी टीम की कप्तानी संभाली और इसी सीज़न उनकी टीम फाइनल में सबसे पहले पहुँचने वाली टीम बन जाती है। यह कोई छोटी बात नहीं है।
अब खबर यह आ रही है कि हार्दिक पांड्या की काबिलियत से खुश हो कर उन्हें आने वाले टी20 सीरीज में कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय टीम आने वाले समय में कई देशों के साथ टी20 सीरीज खेलने वाली है। इन देशों में से एक देश आयरलैंड भी है।
हाल ही में सेलेक्शन कमिटी के एक सदस्य ने हार्दिक पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि “उन्होंने इस बार सभी को खूब इम्प्रेस किया है और सबसे ज्यादा संतुष्टि की बात यह है कि अब वह एक और ज्यादा जिम्मेदार खिलाड़ी बन गए हैं।” हार्दिक पांड्या के रूप में पूरे देश को अब एक नया कप्तान टी20 में नेतृत्व करता हुआ दिखेगा।
बता दें कि इससे पहले जब आईपीएल शुरू नहीं हुआ था तो कई बार हार्दिक पांड्या को आलोचकों का भी सामना करना पड़ा था और उनकी फिटनेस पर सवाल दागे जा रहे थे। लेकिन हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स का सफलता पूर्वक नेतृत्व कर के यह दिखा दिया है कि वह कितने काबिल हैं।
देखना होगा कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या इस जिम्मेदारी को किस तरीके से निभा पाते हैं। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे क्वालीफायर 2 में जो टीम जीत दर्ज करती है वह फाइनल में गुजरात टाइटन्स के साथ भिड़ती हुई नजर आएगी।