आज 65 दिनों बाद 73 मैचों के रोमांच के बाद विश्व की इस सबसे प्रमुख लीग के इस 15वे सीजन के विजेता का फैसला होगा। आज़ शाम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस लीग के विजेता का निर्धारण होगा जहा राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।
गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है तो वही दूसरी और राजस्थान की मजबूत टीम भी उनको कड़ी टक्कर देगी। राजस्थान के लिए जॉस बटलर ने इस बार बल्ले से प्रमुख भूमिका निभाई और वह इस सीजन के ऑरेंज कैप के विजेता भी बनने जा रहे है।
वही दूसरी और राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी आज के मुकाबले में विकेट लेकर पर्पल कैप जीत सकते है। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है और 26 विकेट झटके है जिसमे एक हेट ट्रिक भी शामिल है। लेकिन इस कैप को जीतने के लिए उन्हें आज के मुकाबले में एक विकेट लेना ही पड़ेगा।
क्योंकि आरसीबी के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा भी पर्पल कैप के प्रमुख दावेदार है उनके नाम भी 26 विकेट ही है और अगर आज युजवेंद्र चहल विकेट नही ले पाते है तो अच्छी इकोनॉमी के कारण वानिंदु पर्पल कैप के विजेता होंगे। अगर चहल विकेट नही ले पाते तो उन्हे आज के अपने 4 ओवर के स्पेल में 5 रन से कम रन देने होंगे तभी वही बिना विकेट लिए पर्पल कैप जीत सकते है लेकिन ऐसा असंभव है अतः अगर उन्हें पर्पल कैप जीतनी है तो एक विकेट लेना ही पड़ेगा।