इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बड़े और महत्त्वपूर्ण मुकाबले जो की यह निर्धारित करेगा की इस आईपीएल के सीजन की ट्रॉफी राजस्थान रॉयल्स जीतेगी या गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपनी पकड़ बना ली है।
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को एक बड़ा टारगेट सेट करने से रोका और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या। हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के बड़े विकेट झटके। हार्दिक ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, जॉस बटलर और सिमरोन हेटमेयर जैस बड़े विकेट्स झटके।
यह तीनों ही बल्लेबाज राजस्थान की बल्लेबाजी का आधार रखे हुए थे और इन्ही तीनों बल्लेबाजों को कप्तान ने पवेलियन भेजा। पांड्या के इस बेहतरीन स्पेल पर गुजरात टाइटंस और हार्दिक पांड्या के फैंस दीवाने हो गए और सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के इस बेहतरीन स्पेल की तारीफ की।
“Ladies and gentlemen, this is your captain speaking, captain Hardik Pandya. But listen, I am not going to tell you where I came from, you probably know that. I will tell you where I am taking you to. It’s towards that peak called ‘sporting success’.” pic.twitter.com/3ogtbMCB2d
— Shivani (@meme_ki_diwani) May 29, 2022
Good bowling changes, good field placement and great execution of plans.
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 29, 2022
Hardik Pandya is turning out to be a great captain in this year’s IPL. #GTvsRR #TATAIPL2022 pic.twitter.com/LjAj2gz63i
Captain Hardik, he has been phenomenal for Gujarat with bat and ball. #IPL2022
— Rashi (@IamAditea) May 29, 2022
वही बात करे मैच की तो गुजरात के गेंदबाजों ने इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। राजस्थान ने गुजरात के समने इस फाइनल मुकाबले में 131 रनो का लक्ष्य दिया। राजस्थान के पास अच्छी गेंदबाजी यूनिट भी है ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या इस मुकाबले में वापसी कर पाती है या गुजरात अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत पाती है।