क्रिकेट प्रेमियों द्वारा किए गए कई हफ़्तों का इंतजार आज समाप्त हुआ जब टाटा आईपीएल के फ़ाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम ट्रॉफी के लिए आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ती हुई नजर आयी। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर आज पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर से आज राजस्थान के फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन आज शायद जोस बटलर का दिन ही नहीं था। धीरे-धीरे और काफी संभल कर अपनी पारी को आगे ले जाने वाले बटलर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के वार से बच नहीं पाए।
13वें ओवर में हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर जोस बटलर गुजरात के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच थमा बैठे और लाखों फैन्स का दिल टूट गया। बटलर आज 35 गेंदों में केवल 39 रन ही बना सके और पवेलियन जाते वक़्त वह काफी गुस्से में नजर आए।
यकीनन वह खुद से काफी नाराज दिखाई दे रहे थे और ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले उन्होंने गुस्से में अपना हेलमेट और ग्लव्स बाउंडरी लाइन के बाहर फेंक डाला। इसके अलावा जोस बटलर हेलमेट के अंदर अपना चेहरा छिपा कर कुछ बोलते हुए भी देखे गए थे।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ आज उस तरह का खेल नहीं दिखा सके जिसकी उनके फैंस को इस फाइनल के दिन उम्मीद थी। गुजरात टाइटन्स की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने अद्भुत गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
Angry Jos Buttler pic.twitter.com/XbWSeAWpEN
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) May 29, 2022